King George Medical University, Lucknow

0

(News Rating Point) 03.06.2016
चार दिनों में 26 बेकसूर मरीजों की मौत के बाद गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी. 16 मरीजों की मौत बीते तीन दिनों में हो चुकी थी. हिंदुस्तान ने लिखा कि गुरुवार को 10 और मरीजों ने ठीक से इलाज नहीं मिल पाने के कारण दम तोड़ दिया. यूपीपीजीएमईई 2016 विवाद की वजह से केजीएमयू के जूनियर डॉक्टर नाराज हैं. गुरुवार को भी ट्रॉमा सेंटर में शाम पांच बजे तक मरीजों की भर्ती नहीं हुई. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद केजीएमयू में डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की. कुलपति डॉ. रवि कांत ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा कि हड़ताल के दौरान मौतों का जिम्मेदार कौन हैं? पिछले 10 सालों में हड़ताल पर गए डॉक्टरों पर क्या कार्रवाई की गई? कोर्ट ने इन सबका ब्योरा कुलपति से मांगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here