(News Rating Point) 18.06.2016
सांसद लल्लू सिंह से विवाद के चलते फैजाबाद की जिलाधिकारी किंजल सिंह चर्चा में हैं. अखबारों में खबर छपी कि फैजाबाद की जिलाधिकारी किंजल सिंह के प्रयासों से अयोध्या के पर्यटन विकास के लिए 151 करोड़ रूपये स्वीकृत हो गए हैं. जिलाधिकारी किंजल सिंह के केंद्र सरकार के पैसे स्वीकृत होने का श्रेय लेने की खबरें छपने पर अगले दिन स्थानीय भाजपा सांसद लल्लू सिंह भड़क गए. उन्होंने जिलाधिकारी किंजल सिंह को समाजवादी पार्टी का एजेंट तक कह डाला. दैनिक जागरण ने सांसद के हवाले से लिखा कि इससे पहले भी केंद्रीय पर्यटन सचिव के दौरे के दौरान यहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें गुमराह किया था और कुछ ऐसी योजनाएं जुड़वा दीं, जिससे भ्रष्टाचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय पर्यटन मंत्री को जल्द ही पत्र भेजा जाएगा और जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री को भी इस बाबत पत्र भेजेंगे. हिंदुस्तान ने लिखा कि सांसद का कहना था कि किसी डीएम की मांग पर केन्द्र सरकार कोई योजना या बजट नहीं देती है.