FLOP ** (News Rating Point) 21.02.2014
किरण बेदी ने अब तक अपनी ज़िंदगी जितने भी इम्तहान दिए होंगे, उसमे दिल्ली चुनाव से बुरा कोई रिज़ल्ट उनके लिए नहीं हो सकता. इससे भी बुरा तो ये है कि दिल्ली चुनाव की सबसे बड़ी गलती के रूप में किरण बेदी को खोजने की कोशिश हो रही है. खुद किरण बेदी इस बात को समझ रही हैं. इन्डियन एक्सप्रेस ने किरण बेदी के ब्लॉग उद्धृत किया- I have failed the test. And I take full responsibility for my decision: Kiran Bedi- BJP’s chief ministerial candidate Kiran Bedi wrote an open letter on her blog, in which she hinted at the AAP’s strategy of giving out “freebies”. “People want implementable vision and plans. But they also want freebies — the more you give, the more the demand, and in return, the more the gains. There are no free lunches in life. If you rob Peter to pay Paul, it won’t be long before you all get robbed,” Bedi wrote. “All who called me with foulest possible names, I am relieved my parents were not alive to see this,” Bedi wrote in her blog. दैनिक जागरण- किरण बेदी ने कहा वह चुनावी राजनीति में फेल हो गयी. इसे किरण ने अपने ब्लॉग में लिखा, अखबारों ने इसे प्रमुखता से छापा.अन्य अखबारों ने भी इसे प्रमुखता से छापा. पांचजन्य ने लिखा कि दिल्ली चुनाव के लिए किरण बेदी का चुनाव गलत था. इस खबर को 17 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पेज एक पर लिया. लिखा- Kiran Bedei was a mistake, says RSS.