Kiran Bedi BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 16.05.2015
पूर्व आईपीएस अधिकारी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी इस सप्ताह अपने दुबारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के चलते चर्चा में रहीं. सलमान खान की जमानत पर उनका नाराजगी भरा ट्वीट भी चर्चा में रहा. अखबारों ने लिखा कि किरण बेदी ने रविवार को कहा कि वह दोबारा चुनाव नहीं लडे़ंगी. दिल्ली चुनाव के बाद जिंदगी के बारे में सवाल किए जाने पर बेदी ने कहा कि मेरा सक्रिय राजनीति की ओर कोई झुकाव नहीं है लेकिन सक्रिय समाज सेवा के प्रति मेरा झुकाव है. मैं सक्रिय राजनीतिज्ञ नहीं हूं क्योंकि मेरी भाषा राजनीति वाली नहीं है. मैं अब दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगी. पूर्व आईपीएस अधिकारी महिला आर्थिक मंच में हिस्सा लेने पणजी में थीं. बेदी ने दिल्ली चुनाव के अनुभवों को बेहतरीन करार दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here