Kirti Azad suspended

0

(NRP) 23.12.2015

भारतीय जनता पार्टी ने कीर्ति आज़ाद को निलंबित कर दिया है. पार्टी ने कीर्ति आज़ाद को निलंबन की नोटिस दी है. इस नोटिस में कीर्ति आज़ाद को किसी तरह के जवाब भी नहीं माँगा गया है. कीर्ति आज़ाद ने अरुण जेटली पर हमला बोला था. आप और कांग्रेस के हमलों के बीच कीर्ति आज़ाद के आरोप ने भाजपा को असहज कर दिया था. उन्हें एक लाइन का नोटिस दिया गया है, जिसमे कहा गया है कि आपको पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर निलंबित किया जा रहा है. भाजपा ने कहा कि पार्टी लाइन तोड़ने पर यह कार्रवाई की गयी है. कीर्ति लगातार डीडीसीए पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कीर्ति आज़ाद दरभंगा से सांसद हैं. इससे पहले अरुण जेटली टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक इंटरव्यू में आज़ाद का नाम लिए बगैर आरोप लगा चुके हैं कि वह कांग्रेस के इशारे पर बोल रहे हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here