Kirti Vardhan Singh BJP UP Gonda

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Kirti_Vardhan_Singh” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP * (News Rating Point) 28.05.2016
गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुई हिंसक भिड़ंत के चलते यूपी के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह चर्चा में रहे. दरअसल बुधवार रात विनोद कुमार सिंह और भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद बमबाजी व फायरिंग भी हुई. हालांकि संघर्ष में कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हिंदुस्तान ने लिखा कि बमबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांसद के तीन समर्थकों को पकड़ लिया, जबकि मंत्री के समर्थक भाग निकले. सांसद समर्थकों को पुलिस कोतवाली ले गयी. भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का समर्थक माने जाने वाले सभासद दीपू सिंह व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह के समर्थक भाई जी तिवारी के बीच गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मंगलवार रात विवाद हुआ था. बुधवार देर रात सीएचसी के पास फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बम भी फेंके गए. आरोप है कि कई राउण्ड फायरिंग भी की गयी. सभासद पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस सभासद सहित तीन लोगों को कोतवाली ले गयी. कोतवाल दिवाकर सिंह ने बताया कि अभी तक एक पक्ष से ही तहरीर मिली है. दूसरा पक्ष भाग गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here