KJ George Congress Karnataka

0

FLOP **** (News Rating Point) 23.07.2016
एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)की कथित खुदकुशी पर विपक्षी भाजपा का हमला झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी दल पर पलटवार किया और इस मामले की जांच की उसकी मांग खारिज कर दी. इस मामले को लेकर ही केजे जार्ज को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. कर्नाटक के डेप्युटी एसपी एमके गणपति की खुदकुशी मामले में मेदिकेरी की एक कोर्ट ने सोमवार को राज्य के मंत्री केजे जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के कुछ घंटो बाद जॉर्ज ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया. गणपति ने मेदिकेरी के एक प्राइवेट लॉज में सात जुलाई को पंखे से लटकर फांसी लगा ली थी. अपने सुइसाइड नोट में गणपति ने खुदकुशी के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दक्षिण कन्नड़ जिले के एक प्रभावशाली नेता को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने एक स्थानीय चैनल को इंटरव्यू देने के कुछ घंटो बाद खुदकुशी कर ली थी. इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें एडीजीपी (इंटेलिजेंस) ए एम प्रसाद और पूर्व गृहमंत्री
और बेंगलुरु डिवेलपमेंट मिनिस्टर केजे जॉर्ज परेशान कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए इन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाए.
बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा था कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में ईमानदार पुलिस अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं है. इसके बाद वे पुलिस यूनिफॉर्म में पंखे से लटकते हुए मिले थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=XVYApaLb_Ns” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=41rFUsHHoCI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here