KP Singh BJP UP Jaunpur

0

FLOP ** (News Rating Point) 09.04.2016
जौनपुर के सांसद केपी सिंह इस सप्ताह मारपीट की रिपोर्ट दर्ज होने की वजह से चर्चा में रहे. शनिवार को सिपाह मोहल्ले में विद्युत उप केंद्र के शिलान्यास को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो कांग्रेसी घायल हो गए. उनकी रिपोर्ट पर सांसद केपी सिंह सहित भाजपा नेताओं पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया. प्रस्तावित विद्युत केंद्र का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे सांसद केपी सिंह के साथ विधायक नदीम जावेद के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. विधायक समर्थकों का कहना था कि इस विद्युत केंद्र के लिए विधायक ने कांग्रेस शासन में कोशिश की थी, इसलिए शिलान्यास भी खुद विधायक करेंगे. अड़ियल विधायक समर्थकों का रवैया सांसद समर्थकों को पसंद नहीं आया. दोनों पक्षों के बीच धक्का -मुक्की शुरू हो गई और फिर मारपीट होने लगी विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर ने बताया कि मारपीट में दो विधायक समर्थकों को चोंटे आई. घायलों की ओर से सांसद केपी सिंह, परविंद्र चौहान, संतोष त्रिपाठी सहित कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई.सांसद एवं उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 147 148 ,149 में मामला दर्ज किया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here