FLOP ** (News Rating Point) 16.05.2015
‘आप’ नेता कुमार विश्वास इस सप्ताह उनके खिलाफ दिल्ली महिला आयोग के समन को दिल्ली हाई कोर्ट के स्टे करने ने मना करने के चलते चर्चा में आये. कुमार विश्वास की ओर से हाई कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि महिला को पब्लिक स्टेटमेंट देने से रोका जाए और महिला आयोग के समन को खारिज किया जाए. एक महिला वॉलंटियर ने शिकायत की थी कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है, क्योंकि उनके कथित अफेयर से संबंधित खबर को कुमार ने पब्लिक में खारिज नहीं किया है. इस शिकायत पर महिला आयोग ने कुमार विश्वास को समन जारी किया था. कुमार का आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन इस मामले में राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में तब तक कोई आदेश पारित नहीं करेंगे जब तक कि इस मामले में उस शिकायत करने वाली महिला को पार्टी नहीं बनाया जाता है. विश्वास ने अपनी अर्जी में कहा है कि दिल्ली महिला आयोग इस तरह की शिकायत को डील नहीं कर सकता, क्योंकि यह उनके जूरिडिक्शन में नहीं है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 22 मई तक के लिए टाल दी है और कहा है कि इस मामले में शिकायती को पार्टी बनाए बगैर सुनवाई आगे नहीं हो सकती.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)