Kumari Selja Congress

0

FLOP ** (News Rating Point) 05.12.2015
कांग्रेस राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा द्वारिका के मंदिर में उनकी जाति पूछे जाने के खुलासे और उसको लेकर हुए हंगामे की वजह से चर्चा में रहीं. इसको लेकर भाजपा के मंत्री सैलजा पर हमलावर रहे तो उन्हें अपनी टिप्पड़ी के लिए सैलजा से माफ़ी भी मांगनी पड़ी. इसको लेकर इस सप्ताह राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. यह सारा विरोध पीयूष गोयल का सैलजा के बारे में दिए गए एक आपत्तिजनक बयान और अरुण जेटली की इस पर सदन में प्रतिक्रिया को लेकर हुआ था. कांग्रेस सदस्यों ने सदन में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उनके बयान पर माफी मांगने के लिए कहा. कुछ देर तो पीयूष शांत रहे लेकिन फिर हंगामा बढ़ते देख उन्होंने माफी मांगने में ही अपनी बेहतरी समझा. दरअसल, सैलजा के मंदिर जाने पर उनसे उनकी जाति पूछे जाने के वाले बयान पर पीयूष गोयल ने कुमारी सैलजा के उस बयान को “निर्मित भेदभाव” कह दिया था. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के द्वारका मंदिर की विजिटर बुक का हवाला देते हुए कहा कि सुश्री सैलजा ने तो विजिटर बुक में मंदिर की तारीफ की है. इस पर सैलजा ने कहा कि उन्होंने अपनी टिप्पणी में स्पष्ट कर दिया है कि मुख्य द्वारका मंदिर में ऐसा नहीं था. वहां पुजारी बहुत अच्छे थे. बाद में अरुण जेटली को भी अपना बयान वापस लेना पड़ा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here