FLOP *** (News Rating Point) 26.12.2015
उत्तराखंड कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन तमंचे के साथ डांस का वीडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आये. इनका विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें विधायक को हाथों में पिस्टल लहराते हुए डांस करते देखा जा सकता है. प्रणव सिंह का ये वीडियो सामने आते ही विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया. हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड में जंगलराज हो गया है. इस वीडियो में फिल्मी गीत पर अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर डांस करते हुए कुंवर प्रणव सिंह ने अपनी शर्ट तक उतार दी थी. समाचारों में कहा गया कि वीडियो में जो दो महिलाएं डांस करती दिख रही हैं उनमें एक प्रणव सिंह की पत्नी देवयानी हैं. हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से विधायक और राज्य खनिज परिषद के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का नाम राजनीति से ज्यादा उनकी जीवनशैली को लेकर सुर्खियों में रहता है. चैंपियन ने कभी आईआईटी रुड़की में छात्रों के बीच शर्ट उतारकर अपने मसल्स से वाहवाही लूटी तो कभी अवैध खनन करने वालों को दौड़ाकर दबंगई का अहसास कराया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=psmh1wzdG18″ width=”400″ height=”300″]