HIT *** (News Rating Point) 27.02.2016
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बगावत करने वाले कुंवर उदयन वीरा इस सप्ताह पार्टी में वापसी की वजह से चर्चा में रहे. उन्हें समाजवादी पार्टी ने वापस ले लिया. नगर विकास मंत्री मो. आजम खां की करीबी बताए जाने वाले उदयन को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के घोषित प्रत्याशी का विरोध कर चुनाव लड़ने की वजह से निष्कासित कर दिया गया था. दरअसल सपा ने पूर्व मंत्री मनोज कुमार पारस की पत्नी नीलम को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था. चुनाव में उदयन वीरा बीजेपी के समर्थन से जीत गए. बीजेपी ने उनकी जीत पर अपना दावा भी कर दिया था. लेकिन जब सीतापुर के सभी बागी विधायकों का निलंबंन पार्टी ने वापस ले लिया, तो उदयन और रुचिवीरा ने भी अपना निलंबन वापस लेने का दबाव बनाया. कई मंत्री भी उनकी पैरवी कर रहे थे. बिजनौर के कई नेताओं ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से इस बारे में मुलाकात भी की थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)