HIT * (News Rating Point) 15.08.2015
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस सप्ताह बिहार में टिकट के बटवारे के निर्णय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जवाबी हमला करने के चलते चर्चा में रहे. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिन्हें मंडल राज पार्ट-2 से डर लग रहा है, वही जनता को जंगल राज पार्ट-2 का भय दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह उस कुल से आते हैं, जिसके देवता ने जेल में जन्म लिया और जेल से बाहर आने के बाद पापी और ढोंगी कंस का वध किया था. लालू ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मोदी का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है. मोदी ने पीएम पद की गरिमा इतनी गिरा दी है कि लोग मजाक बनाने लगे हैं. लगता है मोदी ने पुरखों का पिंडदान नहीं किया है, इसलिए गया आकर अनाप-शनाप बोल गए. जेल से बुराई सीखने के सवाल पर लालू ने कहा कि पीएम को अमित शाह से पूछना चाहिए कि उन्होंने जेल से झूठ, जुमले और लोगों के बांटने के अलावा क्या सीखा. बिहार चुनाव के लिए सीटों का बटवारा भी इस सप्ताह हुआ और राजद के खाते में सौ सीटें आयीं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)