HIT *** (News Rating Point) 05.09.2015
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस सप्ताह रविवार को अपने पुराने अंदाज में दिखे. बिहार में पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में उन्होंने भीड़ को उसी अंदाज में संबोधित किया, जैसे वह 90 के दशक में संबोधित किया करते थे. चुटकी से लेकर धमकी तक उन्होंने अपने अंदाज में दी. उन्होंने कहा कि अब 90 वाला बिहार नहीं है, उसके बाद वाला बिहार है. लालू ने अपने संबोधन की शुरुआत ही राबड़ी को बेगम कहकर की. लालू ने कहा, ‘काले धन में सबको 15 लाख मिलना था. हमारी सात बेटी और दो बेटा. लालू और राबड़ी दो टोटल 11 सदस्य हैं. ढाई से गुणा करके मोबाइल पर निकाला. मोदी जी से पूछा कहां है पैसा, तो पता चला जुमला था.’ हमारे भगवान जेल में हुए थे. मोदी ने कहा कि जेल से लोग बुरी बात सीखकर आते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)