Laxmi Narayan Chaudhary BJP UP Mathura

0

FLOP ** (News Rating Point) 01.07.2016
उत्तर प्रदेश के वक्फ मंत्री हाईकोर्ट से झटका लगने की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिया वक्फ बोर्ड से हटाए गए छह सदस्यों की बहाली के आदेश दिए. योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड के इन छह सदस्यों को बोर्ड से हटा दिया था. इसके बाद हाईकोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने योगी सरकार को हटाए गए इन सभी छह सदस्यों को बहाल करने के आदेश दिए. शिया वक्फ बोर्ड में 10 सदस्य हैं. इनमें से छह सदस्य अखिलेश यादव सरकार ने नामित किए थे. इन्हीं छह सदस्यों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों हटा दिया था. इन्हें कोर्ट ने फिर से बहाल कर दिया गया है. योगी सरकार ने जिन्हें हटाया था, उनमें कौशांबी निवासी पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिजवी, मुरादाबाद के सैयद वली हैदर, मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी, बरेली के सैयद आजिम हुसैन जैदी, शासन में विशेष सचिव नजमुल हसन रिजवी तथा आलिमा जैदी शामिल हैं. इन सदस्यों को मई 2015 में नामित किया गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here