FLOP ***** (News Rating Point) 09.07.2016
खाद्य व रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद को हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कोर्ट में हाजिर न होने पर संतकबीरनगर के सीजेएम संजय कुमार गोड़ ने जेल भेज दिया. सीजेएम ने इसे हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करार देते हुए उनके रिकाल प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया. राज्यमंत्री पर बलवा के पुराने मामले में गैर जमानती वारण्ट था लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके खिलाफ वह हाईकोर्ट गए थे. 15 दिन में हाजिर होने के आदेश के बावजूद वह 19वें दिन शुक्रवार को हाजिर हुए. खाद्य व रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकान्त निषाद पर उनके गांव बेलहर कला की निवासी श्रीमती चांदमती ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था. अखबारों ने लिखा कि बखिरा थानाक्षेत्र की बेलहर कला निवासिनी चांदमती पत्नी रामउजागिर ने वर्ष 2006 में कोर्ट में परिवाद दाखिल कर कहा था कि प्रधानपति लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद (तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य) रिहायशी भूमि विवाद में छह जुलाई 2006 को अपने साथ सात अन्य लोगों को लेकर घर पर चढ़ आये और मारने पीटने लगे. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें हाजिर होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा था. वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)