HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में लक्ष्मीकान्त ऊर्फ पप्पू निषाद को खाद्य एवं रसद विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है. मेंहदावल, संत कबीरनगर से विधायक 41 वर्ष के लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद पहली बार विधायक बने हैं. पिछड़ी जाति से आने वाले पप्पू निषाद ने इंटरमीडिएट तक की ही पढ़ाई की है. मत्स्य पालन, पशु पालन आदि में विशेष रुचि रखने वाले पप्पू निषाद संत कबीरनगर में वर्ष 2005 से 2010 तक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. मत्स्यजीवी सहकारी समिति बेलहर कलां संत कबीरनगर में वे लगातार 15 वर्ष तक सचिव भी रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)