Laxmikant Parsekar BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 04.04.2015

गिरिराज सिंह के साथ-साथ गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर भी विवादित बयान के चलते खबरों में आये. उनका महिलाओं के रंग को लेकर एक बयान मीडिया में चर्चा बना हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने इस रूप में बयान नहीं दिया जिस रूप में वह मीडिया में आया.

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी महिलाओं के रंग को लेकर विवादित टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नर्सों को सलाह दी कि उन्हें धूप में भूख हड़ताल पर नहीं बैठना चाहिए, इससे उनका रंग काला हो जाएगा और इससे उनकी शादी की संभावना पर असर पड़ेगा. यह बात धरने पर बैठी नर्सों में से एक अनुषा सावंत ने बताई. सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी अनुचित थी. हालांकि, बुधवार को सीएम ने ऐसी किसी भी टिप्पणी से इनकार किया. सीएम ने कहा कि उन्हें नर्सों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पता था और उन्होंने केवल इतना कहा था कि धूप में बैठने के कारण वे अलग दिख रही थीं. यह हल्के-फुल्के अंदाज में की गई टिप्पणी थी.
अमर उजाला
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने नर्सों को धूप में हड़ताल न करने की सलाह दी थी. मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया है. उन्होंने बुधवार को कहा, “आंदोलन कर रही नर्सों को मैं जानता हूं. मैंने कभी शादी के प्रस्ताव या इससे संबंधी कोई टिप्पणी नहीं की. मैंने सिर्फ निजी राय दी थी क्योंकि वे लड़कियां पहले भी मेरे पास आ चुकी थीं, लेकिन कल जब मैंने उन्हें देखा तो उनमें पहले से अंतर दिख रहा था. हालांकि मैंने शादी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.”
नयी दुनिया
राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला रावत ने कहा कि कि गोवा के मुख्यमंत्री को नर्सिंग स्टॉफ की महिलाएं ज्ञापन देने गई तो उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित कर उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केन्द्रीय राज्यमंत्री ने तो सारी सीमा पार कर दी.
राजस्थान पत्रिका
Two days after the state minister Fransisco Miccky Pacheco’s conviction in an assault case was upheld by the Supreme Court, Goa Chief Minister Laxmikant Parsekar today said it was an embarrassing situation. When asked whether it was embarrassing to have a convicted minister in the cabinet, the Chief Minister said, “Obviously! It is natural.” Pacheco, whose conviction for slapping a government official was upheld by the Supreme Court, is currently in Delhi, and Parsekar said he was waiting for the minister’s return before taking any decision.”I can’t take decision in his absence. But I will respect the Supreme Court and take the decision accordingly,” he said, when asked whether the minister would be dropped.
– The Economic Times
It’s embarrassing to have a convicted minister, says Goa CM Laxmikant Parsekar
– Daily News & Analysis
Goa chief minister Laxmikant Parsekar is in the eye of a storm over his alleged advise to agitating nurses that they should not stage hungerstrike in the sun because it will make them “dark” and “ruin their marital prospects”.
– The Asian Age
On a day the BJP faced anger over Union Minister Giriraj Singh’s racist comments, Goa Chief Minister Laxmikant Parsekar denied a sexist remark attributed to him.
– NDTV
Goa Chief Minister Laxmikant Parsekar on Wednesday denied having made the alleged remarks on the complexion of nurses protesting in the state and said he was misquoted.
– Daily News & Analysis
Goa chief minister Laxmikant Parsekar has allegedly advised protesting nurses not to stage a hunger strike under the hot sun as it could darken their complexion and affect their marital prospects,
– Hindustan Times
Goa CM Laxmikant Parsekar on Tuesday allegedly advised protesting nurses against holding strikes under the hot sun as it would darken their skin thereby ruining their marriage prospects.
– International Business Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here