HIT * (News Rating Point) 09.07.2016
समाजवादी पार्टी की एमएलसी लीलावती कुशवाहा इस सप्ताह केवल जुर्माना न जमा करने की वजह से जेल काट रहे लोगों को रिहाई में मदद करने की वजह से चर्चा में रहीं. बुद्ध ग्रामीण सेवा संस्थान की अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने मुख्यमंत्री अलिखेश यादव के जन्मदिन पर तीन कैदियों पर लगाये गये जुर्माना को अदाकर उन्हें रिहा करवाया. बिलासपुर छत्तीसगढ़ निरुद्ध चन्द्रदीप उर्फ लल्ली पुत्र संतोष चौहान छेड़छाड़ के मामले में 10 वर्ष का कारावास और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा काट रहा था. उसकी सजा पूरी हो चुकी थी लेकिन जुर्माना अदा करने की स्थिति में नहीं था. लीलावाती ने तीन हजार रुपये जुर्माने की राशि जमा कर तीन माह की शेष कैद की सजा माफ करवाकर उसे रिहा करवाया. इसी तरह लूट के मामले में सजा काट रहे अनिल शर्मा पुत्र राम संवारे निवासी भीटी नगर को पांच साल का कारावास तथा दो हजार रूपये जुर्माना और राम सकल ल वर्मा पुत्र जयपाल वर्मा निवासी झलिया तारून को दो वर्ष के कारावास और पांच हजार रूपये के जुर्माने का दण्ड दिया गया था. एमएलसी ने इन दोनो पर लगाये गये जुर्माना को भी जमा किया और रिहा कराया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)