Louise Khurshid Congress

0

FLOP ** (News Rating Point) 06.06.2015
इस सप्ताह कांग्रेस नेता लुईस खुर्शीद चर्चा में रहीं. सीनियर कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस के खिलाफ कानपुर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (एएलसी) ने 13.48 लाख रुपये के 6 रिकवरी नोटिस (आरसी) जारी किए हैं. आरोप है कि उन्होंने फर्रुखाबाद के जाकिर हुसैन मेमोरियल हेल्थ सेंटर में 2002-2006 तक काम कराने के बावजूद मजदूरों को पेमेंट नहीं दिया. एएलसी रवि श्रीवास्तव के अनुसार, कोर्ट में 6 मजदूरों ने मेहनताना न मिलने की शिकायत की थी. इसके बाद लुईस खुर्शीद को नोटिस भेजा गया, लेकिन जवाब नहीं आया. फर्रुखाबाद के प्रभारी डीएम ने आरसी मिलने की पुष्टि की है. मजदूर जगरूप सिंह की विधवा ममता ने 15 दिसंबर 2014 को एएलसी को अर्जी दी कि डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल, नवाबगंज, फर्रुखाबाद की इम्प्लॉयर लुईस खुर्शीद ने 2002-2006 के बीच वेतन के 84 हजार 420 रुपये नहीं चुकाए. तथ्यों की जांच के बाद एएलसी रवि श्रीवास्तव ने 19 मई को 13 लाख 48 हजार 530 रुपये की वसूली के लिए प्रॉजेक्ट डायरेक्टर लुईस खुर्शीद के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए है. हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी. नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण समेत कई अखबारों ने इस खबर को प्रकाशित किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here