आदेश शुक्ला
लखनऊ। करीब 102 गौरवशाली वर्षों का सफर पूरा करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के सिर पर एक और शानदार सितारा जुड़ गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ग्रेडिंग में विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है। नैक के सात मानकों पर खरा उतरते हुए ओवर आल चार अंकों में से 3.55 अंक लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऊंची छलांग लगाई है। इससे पहले विश्वविद्यालय बी ग्रेड पर था। पूरे देश के अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है। सोशल मीडिया पर लखनऊ विश्वविद्यालय की तारीफ हो रही है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की।
दैनिक जागरण ने लिखा कि प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में पहला है, जिसने यह कामयाबी हासिल की है। नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड पाने से लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में ब्रांड बनकर उभरेगा। जिसका लाभ यहां के पढ़ने और पढ़ाने वाले सभी को होगा। अच्छी ग्रेडिंग से गदगद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दैनिक जागरण से विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि उनका विश्वविद्यालय में कार्यकाल दो साल छह माह 26 दिन का हुआ है, लेकिन आज जो कामयाबी मिली है, उसके पीछे विश्वविद्यालय की 102 वर्ष की उपलब्धियां हैं। जिसकी नींव पर आज यह भवन दिख रहा है।
आजतक के पोर्टल ने लिखा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की ओर से NAAC पीयर टीम ने विश्वविद्यालय का तीन दिन तक दौरा किया। विश्वविद्यालय के दौरे के आखिरी दिन शनिवार को टीम ने एलयू को छात्रों के लिए लाइब्रेरी में एक रीडिंग रूम बनाने का सुझाव दिया। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय की सहकारी समिति, कॉपरेटिव रीडिंग लाइब्रेरी, महमूदाबाद हॉस्टल, स्वर्ण जयंती गर्ल्स हॉस्टल और ओपन जिम का दौरा किया था।
अमर उजाला ने लिखा कि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने आने के साथ ही इसके लिए कवायद शुरू कर दी थी। स्थलीय चीजों को सुधारने के साथ लंबी कवायद के बाद सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) नैक में सब्मिट की गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता मिली। उसने ऊंची छलांग लगाते हुए ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया है।
हिंदुस्तान ने लिखा कि लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। जिसे नैक ए डबल प्लस रैंक मिली है। अभी तक विश्वविद्यालय को अधिकतम बी प्लस ग्रेड ही पूर्व के मूल्यांकन में मिली थी।
News18 ने लिखा कि साल 2014 में जब नैक की टीम ने इस विश्वविद्यालय का मुल्यांकन किया था, तब इस यूनिवर्सिटी ने नैक में बी ग्रेड प्राप्त किया था। बता दें कि अब नैक में ए प्लस-प्लस रैंक मिलने से यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है। कर्मचारी से लेकर छात्र एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के विशेष प्रयासों से लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए++’ श्रेणी प्रदान की गई है। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को बधाई दी।
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) July 26, 2022
#UPCM @myogiadityanath ने @lkouniv को @NAAC_India द्वारा 'ग्रेड A++' रैंकिंग प्रदान किए जाने पर विश्वविद्यालय परिवार एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 26, 2022
मा. राज्यपाल व कुलाधिपति आदरणीया श्रीमती @anandibenpatel जी के मार्गदर्शन व मा०मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के प्रयासों से नई बुलंदियो को छू रहे लखनऊ विश्वविद्यालय को @NAAC_India की A++ रैंकिंग प्राप्त कर प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर हार्दिक बधाई।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 26, 2022
Times Of India ने लिखा – In ‘infrastructure and learning resources’, LU scored an average of 3.76, in curricular aspects (3.6), student support and progression (3.32) institutional values and best practices (3.75), research, innovation and extension (3.56), teaching-learning and evaluation (3.53) and governance, leadership and management (3.28) out of 4.
The Indian Express ने लिखा – Addressing a press conference on Tuesday, Vice-Chancellor Alok Kumar Rai said with the A++ grade, the university joined the ranks of the best higher educational institutions in the country.
Hindustan Times ने लिखा – The NAAC made its assessment under the seven criteria and awarded marks on a scale of four point each. For curricular aspects, LU scored 3.6, for teaching-learning and evaluation 3.53, for research, innovation and extension 3.56, for Infrastructure and learning resources 3.76, for student support and progression 3.32, for governance, leadership and management 3.28 and for innovations and best practices 3.75. This adds up to 3.55 total points obtained by LU from NAAC.