HIT 1/2* (News Rating Point) 28.03.2015
जम्मू-कश्मीर में लगातार दो आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित करने की वजह से मुफ्ती मुहम्मद सईद चर्चा में रहे. साथ ही अफ्सपा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के बयान की वजह से भी चर्चा में रहे.
मुफ्ती ने कहा कि वह सशस्त्र बलों को अभियोजन से राहत दिलवाने वाले अफ्सपा को एकबारगी नहीं हटा सकते लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा.
जम्मू-कश्मीर में लगातार दो आतंकी हमलों के बाद रविवार को विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ बदले अपने तेवर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सांबा और कठुआ में आतंकी हमलों को शांति व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश करार दिया. उन्होंने पाकिस्तान से आतंकियों पर नकेल कसने को कहा. साथ ही प्रस्ताव में केंद्र से अपील की गई कि भविष्य में इस तरह की कायराना हरकतों को रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाए.
– हिंदुस्तान
Urging Pakistan to rein in terrorists operating from its territory , J&K chief minister Mufti Mohammad Sayeed on Sunday said that a message must go out to Islamabad from the “country’s strongest and most powerful assembly“ that attacks like the recent ones in Samba and Kathua won’t be tolerated in the future. Considered soft towards separatists and Pakistan, Mufti held Pakistan responsible for terrorism in the state which, he said, derails peace and progress of J&K.MLAs across party lines expressed concern over two recent terror attacks.
– The Times of India
Jammu and Kashmir Chief Minister Mufti Mohammad Sayeed promised to streamline the distribution of ration in the state and assured that the government will take up the issue on priority basis.
– IBN
Jammu and Kashmir Chief Minister Mufti Mohammad Sayeed courted fresh trouble on Monday after he pledged to a phased and gradual repeal of the draconian Armed Forces (Special Powers) Act from the state, according to reports.
– Huffington Post
Jammu and Kashmir chief minister Mufti Mohmmad Sayeed on Monday said his government will proceed with phased removal of Afspa after consulting the army as they have aired their apprehension over it.
– Hindustan Times
J&K Chief Minister Mufti Mohammad Sayeed greeting the state Finance Minister Haseeb Drabu after the Budget session in legislative assembly in Jammu.
– Financial Express
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सोमवार कहा कि उनकी सरकार सेना से विचार विमर्श करने के बाद ही सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को चरणबद्ध तरीके से हटाने के मामले में आगे बढ़ेगी, क्योंकि सेना ने इसे लेकर आशंकाएं जतायी हैं.
– एनडीटीवी
मुफ्ती ने कहा कि वह सशस्त्र बलों को अभियोजन से राहत दिलवाने वाले अफ्सपा को एकबारगी नहीं हटा सकते लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा.
– प्रभात खबर
राज्य के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने फिर से अफ्सपा हटाने का राग अलापते हुए कहा कि उनकी सरकार सेना से विचार विमर्श करने के बाद अफ्सपा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के मामले में आगे बढेगी.
– राजस्थान पत्रिका