[su_button url=”http://myneta.info/ap09/candidate.php?candidate_id=1707″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
(News Rating Point) 16.02.2016
तेलंगाना में टीआरएस ने कांग्रेस से मेडक जिले की नारायणखेड विधानसभा सीट छीन ली. टीआरएस उम्मीदवार भूपाल रेड्डी ने 53,625 मतों के अंतर से इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार पी संजीव रेड्डी को महज 39,451 मत मिले जबकि तेदेपा के एम विजयपाल रेड्डी केवल 14,787 वोट जुटा सके. इस सीट को अब तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. इस जीत से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली टीआरएस का मनोबल और बढ़ेगा, जिसने हाल ही में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 150 में से 99 सीटों पर कब्जा जमाया था. पार्टी ने बडे अंतर से वारंगल लोकसभा सीट पर भी जीत दर्ज की थी. संजीव रेड्डी के पिता पीके रेड्डी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. विजयी उम्मीदवार ने मतगणना के पहले चरण से लेकर आखिरी चरण तक अपनी बढ़त कायम रखी.