Madhu Mishra BJP UP Aligarh

0

FLOP ***** (News Rating Point) 09.04.2016
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्र इस सप्ताह अपने बयान और फिर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर कर दिए जाने की वजह से चर्चा में रहीं. अलीगढ़ में रविवार को एक समारोह में दलितों के खिलाफ बोलने पर उन पर आनन-फानन यह कार्रवाई की गई. मधु मिश्र अलीगढ़ की मूल निवासी हैं. रविवार को अलीगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित विप्र सम्मेलन व होली मिलन समारोह में उन्होंने कथित रूप से दलितों के खिलाफ भाषण दिया था. ‘जूते साफ करने वाले संविधान की बदौलत कर रहे राज’ जैसी टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ और मामला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को तत्काल मधु मिश्र को हटाने के निर्देश दिये. वाजपेयी ने मधु को पद से हटाने के साथ छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए. इसके अलावा डॉ. अंबेडकर महासभा की मीडिया प्रभारी डॉ. सत्या दोहरे की ओर से लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मधु मिश्र के खिलाफ मानहानि व एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई. डॉ. सत्या दोहरे की तहरीर के अनुसार तीन अप्रैल को अलीगढ़ में परशुराम सेवा संस्थान की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित विप्र सम्मेलन व होली मिलन समारोह में मधु मिश्र ने आपत्तिजनक भाषण दिया. सार्वजनिक रूप से मधु मिश्र ने कहा कि ‘आज तुम्हारे सिर पर बैठकर संविधान के सहारे जो राज कर रहे हैं, वो कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे. वो आज तुम्हारे हुजूर हो गए हैं.’ मधु मिश्र को आठ माह पहले भाजपा महिला मोर्चा का दोबारा अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले वर्ष 2011 से 2013 तक वे महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही थीं. मार्च 2013 में कमलावती सिंह को प्रदेश महिला मोर्चा की कमान सौंप दी गयी थी. आठ अगस्त 2015 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें दोबारा महिला मोर्चा अध्यक्ष बना दिया था. मधु मिश्र का कहना है कि वह बेगुनाह हैं. उन्हें उस गुनाह का दंड दिया गया, जो उन्होंने किया ही नहीं है. जिस बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है, वह बयान उन्होंने दिया ही नहीं है. दरअसल उनकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9aapVy4l8aE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=khXvpmyQ5e0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mMI3MApAEWU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=B4-3M2ba3Ko” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here