[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Madhusudan_Mistry” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 18.06.2016
और इस सप्ताह मधुसुदन मिस्त्री उत्तर प्रदेश के प्रभारी के पद से हटाये जाने की वजह से खबरों में नज़र आये. जनसत्ता ने लिखा कि मिस्त्री अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए सक्रियता से काम कर रहे थे, लेकिन बताया जाता है कि प्रशांत किशोर ने उन्हें हटाने के लिए कहा. किशोर ने हाईकमान से यूपी के लिए एक चेहरे की मांग की. और, वह भी चुनाव से पहले. उनकी मांग को देखते हुए पार्टी ने आजाद को भेजने का फैसला किया. कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन देखने के लिए लाए गए प्रशांत किशोर चाहते थे कि राज्य में किसी ब्राह्मण या मुस्लिम को ही चेहरा बनाया जाए. कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद का नाम पहले ही तय कर लिया था, लेकिन राज्यसभा चुनाव के चलते इसकी घोषणा नहीं की थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)