14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
7 फरवरी को हिन्दुस्तान, अमर उजाला सहित अखबारों ने छापा कि 11 फरवरी को कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. जिसमे मुख्य अतिथि मधुसूदन मिस्त्री होंगे और अध्यक्षता निर्मल खत्री करेंगे. यूपी में जब मधूदन मिस्त्री आये तो उनके बयान अखबारों में छपे लेकिन उन्हें खबरों में बहुत सीमित स्थान मिला और साथ ही वह ऐसा कुछ कर भी न सके जो कि सुर्ख़ियों में आता. उनका बयान छपा- केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हितों में काम कर रही है. पूंजीपतियों ने इन पर पैसा लगाया है अब वे इसे वापस करने का दबाव बना रहे हैं. नरेंद्र मोदी को उन्होंने जुमलाबाज प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि बजट आने पर महंगाई और बढ़ेगी.