एनआरपी डेस्क
लखनऊ। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ देश के मीडिया और अखबारों में छाया हुआ है। सोमवार को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। आज भी सुबह पौष पूर्णिमा के पहले स्नान में करीब डेढ़ करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक स्पेशल बसें भी चल रही हैं।