FLOP ** (News Rating Point) 11.07.2015
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने आय से अधिक संपत्ति व भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पर नोटिस जारी किया. उन्हें 21 जुलाई तक जवाब देने को कहा है. महबूब अली के खिलाफ हरदोई में एक डीआईओएस की तैनाती को लेकर भी शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता बाबा हरिभगत सिंह ने लोकायुक्त से कहा है कि मंत्री ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. शिकायतकर्ता ने इसके समर्थन में कुछ साक्ष्य भी दिए हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)