HIT ** (News Rating Point) 08.08.2015
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के खिलाफ चल रही लोकायुक्त जांच को साक्ष्य के अभाव में बंद कर दी गयी है. अमर उजाला सहित कई अखबारों ने लिखा कि हरदोई के भगत बाबा तेजगिरी ने लोकायुक्त के यहां महबूब अली के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायतकर्ता से जब परिवाद से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा गया वह किसी भी आरोप में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके. कहा तो यह भी जाता है कि जो परिवाद दायर किया गया था, उसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग से कोई भी संबंध नहीं था. परिणामस्वरूप लोकायुक्त ने जब प्रारंभिक जांच पूरी की तो पाया कि शिकायतकर्ता का कथन मनगढंत और काल्पनिक है. परिणामस्वरूप लोकायुक्त ने मंत्री महबूब अली के खिलाफ चल रही जांच बंद कर दी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)