FLOP *** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव की नयी कैबिनेट में महबूब अली के खिलाफ शिकायतों की वजह से उनका कद घटा दिया है. महबूब अली से माध्यमिक शिक्षा विभाग लेकर उन्हें अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मत्स्य एवं रेशम उद्योग विभाग दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलने के बाद से ही वे चर्चा में आ गए थे. उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने, उच्च शिक्षित न होने और तबादलों में मनमानी के आरोप थे. यही वजह है कि अपने परिवार के पांच जिला पंचायत सदस्य जिताने के बावजूद उनका कद कम दिया गया है.