[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Mehbooba_Mufti” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 26.03.2016
जम्मू कश्मीर की पहली मुख्यमंत्री बनना तय होने की खबरों की वजह से इस सप्ताह महबूबा मुफ्ती चर्चा में रहीं. पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. महबूबा ने मोदी के साथ उनकी मुलाकात‘अच्छी और सकारात्मक कहा. दरअसल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन है. भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार गठन को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wXzNL6_fIw4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=JXWdA-GUDpg” width=”400″ height=”300″]