Maheish Girri BJP Delhi

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 25.06.2016
भाजपा सांसद महेश गिरि अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास बाहर धरना देने की वजह से चर्चा में रहे. आरोपों के बाद शुरू हुआ महेश गिरि का अनशन मंगलवार को टूट गया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार शाम गिरि के धरना स्‍थल पर पहुंचे और महेश गिरि से धरना धत्‍म करने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि इसके बाद उन्‍होंने जूस पिलाकर गिरि का अनशन तुड़वाया. इससे पहले महेश गिरि ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि मैं फिर केजरीवाल को बहस के लिए चुनौती देता हूं. मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. तीन दिन हो गए लेकिन केजरीवाल सामने नहीं आए यह मेरी जीत है. अगर उनके पास सबूत हैं तो पेश करें. अनशन खत्‍म कर दिया है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि मुख्‍यमंत्री अरविंदक केजरीवाल द्वारा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कानूनी सलाहकार एमएम खान की हत्या के आरोप लगाए जाने के बाद गिरि ने आरोपों को साबित करने के लिए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी और इसके लिए कांस्टीट्यूशन क्लब में मंच भी तैयार किया गया था. जब मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंचे तो महेश गिरि समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं एमएम खान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर सांसद महेश गिरी, करन सिंह तंवर को क्लीन चिट दे दी. साउथ-ईस्ट डीसीपी एमएस रंधावा ने कहा मामले की जांंच पूरी हो चुकी है और इस हत्‍या में इनका कोई रोल अब तक सामने नहीं आया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Qvppkk4M-sw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7SZdGHOzEXo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=HKwU8AsnQc0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here