Mahesh Sharma BJP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 19.09.2015
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने अब पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम होने के बावजूद कलाम एक महान देशभक्त थे. आजतक से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि हमने औरंगजेब रोड का नाम एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर रखा है, जो मुसलमान होने के बावजूद महान देशभक्त था. इस खबर के आने के बाद ये सोशल मीडिया पर छा गयी. विपक्ष ने महेश शर्मा की जबरदस्त आलोचना की. असद्दुदीन ओवैसी ने शर्मा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. इससे पहले महेश शर्मा ने आईबीएन 7 से कहा था कि भारत की आत्मा में कुरान और बाइबल नहीं बसते हैं, बल्कि देश की आत्मा में रामायण और महाभारत हैं. शर्मा ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं कहा कि कुरान या बाइबिल में कोई अच्छी बात नहीं है. अगर इनमें कोई अच्छी बात है तो इसे जरूर पढ़ाया जाना चाहिए. मैंने रामायण और गीता का नाम धर्मग्रन्थ के तौर पर नहीं लिया. लेकिन इन दो बयानों के बाद उन्होंने एक और विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि “किसी दूसरे देश में अगर लड़कियां रात में घर से बाहर जाना चाहती हैं तो वहां ये हो सकता है लेकिन भारत में इसे मंजूर नहीं किया जा सकता. क्योंकि यह हमारे कल्चर में नहीं है.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here