HIT *** (News Rating Point) 20.02.2016
गोंडा में टिकट कटने और एक घंटे में दुबारा हासिल होने की वजह से महफूज खान इस सप्ताह एक बार फिर खबरों में रहे. पहले सपा ने गोंडा से घोषित एमएलसी प्रत्याशी महफूज खान की जगह सलिल सिंह को नया प्रत्याशी बनाया. सलिल मंत्री अरविंद सिंह गोप के करीबी हैं. लेकिन करीब एक घंटे बाद ही फिर से सपा ने महफूज को ही प्रत्याशी बना दिया. महफूज अली खां गोंडा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. बीती 19 सालों से जिले में पार्टी की कमान इनके हाथ हैं, उन्हें ये दूसरी बार टिकट दिया गया है. 2004 से 2010 तक यह सपा से एमएलसी रह चुके हैं. गोंडा के हलधरमऊ गाँव के रहने वाले महफूज़ खां 1985 से मुलायम सिंह यादव जहाँ-जहां रहे, उनके साथ ही रहे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)