HIT ** (News Rating Point) 31.10.2015
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता माखनलाल फोतेदार अपनी किताब के जरिये राहुल गांधी की नेतृत्व योग्यता पर सीधे सवाल खड़े करने के चलते चर्चा में आये. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ देखने वाली बात होगी कि पार्टी के भीतर राहुल और सोनिया को कब चुनौती मिलती है. फोतेदार ने अपनी किताब द चिनार लीव्ज में कहा है कि राहुल अपने पिता राजीव गांधी की तरह ही एक असहज राजनेता हैं और उनकी अपनी सीमाएं हैं. राहुल को उनके पिता राजीव की तरह नेतृत्व के लिए तैयार नहीं किया गया है. राजीव को खुद इंदिरा गांधी ने कांग्रेस की बागडोर संभालने के लिए तैयार किया था. केंद्र में मंत्री रह चुके फोतेदार ने सोनिया की भी आलोचना की. उनका कहना है कि कई खूबियों के बावजूद राजनीतिक प्रबंधन सोनिया के वश की नहीं है. राहुल को आगे बढ़ाने की उनकी दीवानगी ने पार्टी में मुसीबतें खड़ी कर दी है. राहुल के कांग्रेस का नेतृत्व संभालने की अटकलों के बीच फोतेदार ने अपनी किताब में कहा है कि राहुल में एक खास तरह का अड़ियलपन है और नेता बनने की उनकी प्रेरणा बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है. फोतेदार ने अपनी किताब में साफ कहा है कि देश के लोगों को राहुल का नेतृत्व मंजूर नहीं है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर