HIT *** (News Rating Point) 14.03.2015
इसमें कोई शक नहीं कि ममता बनर्जी को एक लोकप्रिय और जुझारू नेता के रूप में माना जाता है… लेकिन उनकी इस बात के लिए भी आलोचना शुरू हो गयी थी कि प्रधानमंत्री से उनकी नाराजगी की असर राज्य के विकास पर पड़ने लगा है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर इस नाराजगी को दूर कर दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 9 मार्च को प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की. इस खबर को मीडिया चैनलों ने फ्लैश किया. अगले दिन अखबारों ने भी इसे ढंग से छापा.
अमर उजाला ने लिखा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पिछले साल मई में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी से ममता की यह पहली मुलाकात थी. ममता ने पीएम से बंगाल पर बकाया कर्ज को माफ करने की मांग की है. प्रधानमंत्री ने कर्ज माफी का तो कोई भरोसा नहीं दिया मगर कहा है कि उनकी समस्याओं का हल निकालने की हर संभव कोशिश की जाएगी. प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल पर बकाया कर्ज को लेकर बात की. ममता ने बताया कि पीएम ने उनके काम की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि पीएम ने कहा कि हम मिलकर समस्याओं का हल निकालेंगे. ममता ने बताया कि भूमि अधिग्रहण बिल पर कोई बात नहीं हुई. ममता भूमि अधिग्रहण अध्यादेश संशोधन बिल का खुलकर विरोध कर रही है. जनसत्ता ने लिखा- बनर्जी ने यहां मोदी से मुलाकात की और भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बीच तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी. दैनिक जागरण ने शीर्षक लगाया- बंगाल को केंद्र की सबसे बड़ी मदद. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा- modi says no to Didi’s loan relief plea. इकोनॉमिक टाइम्स ने लिखा- West Bengal CM Mamata Banerjee met PM Narendra Modi in Parliament House on Monday and sought relaxation in the state’s debt repayment. Banerjee told reporters later that she apprised Modi of the state’s economic situation. A source close to the CM said in Kolkata that she was pleased with the meeting and she invited the PM to visit the state. Banerjee held talks exclusively with Modi for about 20 minutes. प्रभात खबर- तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज केंद्रीय बिजली एवं कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की.सहारा ने लिखा- ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्य की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है. मोदी की घोर आलोचक मानी जाने वाली ममता ने राज्य का कर्ज माफ करने की मांग की जिसे पूर्ववर्ती शासन ने लिया था. इससे पहले नवभारत टाइम्स ने लिखा- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने वाली है. सीपीएम ने इस तय मुलाकात पर निशाना साधा है. सीपीएम ने कहा कि यह मुलाकात ममता की खुद की पहल पर हो रही है. सीपीएम ने ममता से पूछा है कि क्या उनकी योजना ‘घर वापसी’ की है. रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सीपीएम की रैली थी. इस रैली में सीपीएम ने ममता का पर कड़ा हमला बोला. पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता प्रदेश में हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही हैं.