HIT **** (News Rating Point) 02.05.2015
पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनावों में ममता बनर्जी की जबरदस्त सफलता ने इस सप्ताह उनके ग्राफ को ऊपर पहुंचा दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता नगर निगम समेत 91 निकायों के चुनाव में विरोधियों का सफाया करते हुए 71 निकायों पर कब्जा जमा लिया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले निकाय चुनाव में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी का जादू बरकरार रहा. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इस जीत को ‘विपक्ष और मीडिया के एक हिस्से की ओर से चलाए गए झूठे अभियान को करारा जवाब‘ करार दिया.
(NDTV, Times of India, Daily News & Analysis, Economic Times, Firstpost, The Indian Express, Newsx, India Today, Jagran Post, gulfnews, The Hindu, The Shillong Times, अमर उजाला, एबीपी न्यूज़, प्रभात खबर, दैनिक जागरण, राजस्थान पत्रिका, बीबीसी हिंदी, आईबीएन-7, ज़ी न्यूज़, सहारा समय सहित तमाम चैनलों, अखबारों और अन्य स्रोतों के आधार पर)