Mamata Banerjee TMC

0

HIT **** (News Rating Point) 19.09.2015
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहीं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी जिन फाइलों को सार्वजनिक किया गया है, उनमें मौजूद पत्रों से संकेत मिलता है कि वह 1945 के बाद भी जीवित थे और उनके परिवार की जासूसी की गई थी. दरअसल नेताजी 70 साल पहले वर्ष 1945 में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे और कहा जाता है कि नेताजी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी. ममता ने केंद्र सरकार से भी नेताजी से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की. कोलकाता पुलिस संग्रहालय, जहां गोपनीय सूची से हटायी गई 64 फाइलें रखी हैं, का दौरा करने के बाद, ममता ने कहा, ‘फाइलों में कुछ पत्र हैं, जिसमें कुछ लोगों ने कहा है कि नेताजी संभवत: 1945 के बाद भी जीवित थे.’ उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मुझे फाइलें पढ़ने का ज्यादा समय नहीं मिला. मैंने कुछ ही भाग देखा है और मैंने वे पत्र देखे हैं जिन्हें 1945 के बाद भी बीच में ही रोका गया और ऐसे दस्तावेज जो बताते हैं कि नेताजी के परिवार की जासूसी की गई.’ केंद्र सरकार से नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग करते हुए ममता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 70 साल बाद भी उनके लापता होने का रहस्य अभी तक नहीं सुलझा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि क्या हुआ (नेताजी के साथ)। यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कितने दिनों तक आप इसे गोपनीय रख सकते हैं?’


(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here