FLOP * (News Rating Point) 23.05.2015
अपनी ही सरकार के निर्णयों पर उंगली उठाने के चलते केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी चर्चा में रहीं. अखबारों ने लिखा कि ने लिखा कि गरीबों के कल्याण की स्कीमों के फंड में कटौती को लेकर पीएम मोदी के कैबिनेट से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं.मेनका गांधी ने कहा है कि मोदी की इस पॉलिसी की मार देश के करीब 3 करोड़ गरीब लोगों पर पड़ेगी. मेनका गांधी ने 27 अप्रैल को वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखा था. पत्र के मुताबिक, इससे ऐसी स्थिति पैदा होगी जहां बच्चों के कुपोषण, गर्भवती और दूध पिलाने वाली मांओं के लिए न्यूट्रिशन से संबंधित अहम कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना असंभव होगा. ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में विरोध जताया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)