महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को पुरुषों के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से चर्चा में रहीं. मेनका ने फेसबुक पर आम जनता से मुखातिब होने के पहले दिन ही एक सवाल के जवाब में कहा कि पुरुष सभी तरह की हिंसा पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता जगाने में पुरुषों की भूमिका निर्णायक है क्योंकि सभी हिंसा पुरुषों की पैदा की हुई है. उनके इस बयान के ट्विटर और फेसबुक पर वायरल होते ही लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी आने लगी. ज्यादातर लोगों ने मेनका के इस बयान की आलोचना की. वहीं बयान के जवाब में महिलाओं के जरिये हिंसा और अपराध के मामलों की लंबी फेहरिस्त को भी लिखा जाने लगा. मंत्री ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं को यह समझाया जाता है कि पुरुष अभिमानी, स्वार्थी और हावी रहने की मानसिकता से लैस होते हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)