Maneka Gandhi BJP

0

HIT **** (News Rating Point) 28.03.2015

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंत्रालयों के ऑफिसों को साफ करने के लिए फिनायल की जगह गौनायल का इस्तेमाल करने की सलाह की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रही. विदेशी मीडिया ने भी मेनका की इस कोशिश को तरजीह दी.

Ms. Gandhi wrote a letter this month urging her cabinet colleagues to switch from phenyl to “gaunyle,” a word used to describe urine-based cleaners. “I would request you to replace phenyl, which is currently being used in your ministry and is chemically bad for environment, with Gaunyle,” Ms. Gandhi wrote, according to the report.
– Wall Street Journal
इस महीने के शुरू में लिखे अपने पत्र में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ‘गौनाइल’ को पर्यावरण के अनुकूल बताते हुए कहा है कि यह केंद्रीय भंडारों में उपलब्ध है.
बीबीसी हिन्दी

​​केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सरकारी दफ्तरों में फर्श की सफाई के लिए फिनाइल की जगह गोमूत्र से बने ‘गोनाइल’ के इस्तेमाल की वकालत की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिनाइल रासायनिक तौर पर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है. अपने कैबिनेट सहकर्मियों को लिखे पत्र में मेनका ने उनसे अनुरोध किया है कि वह गोमूत्र से बने गोनाइल का इस्तेमाल शुरू करें क्योंकि यह पर्यावरण के लिहाज से अच्छा है. महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय भंडार में गोनाइल रखने की शुरुआत हो चुकी है. पत्र में मेनका ने लिखा है, ‘आपके मंत्रालय में फर्श की सफाई के लिए अभी फिनाइल इस्तेमाल किया जा रहा है, जो रासायनिक तौर पर पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इसकी जगह आप गोनाइल का इस्तेमाल शुरू करें. फिनाइल सस्ता द्रव्य है, जिसका सफाई के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है.
नवभारत टाइम्स
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंत्रालयों के ऑफिसों को साफ करने के लिए फिनायल की जगह गौनायल का इस्तेमाल करने को कहा है.
दैनिक भास्कर
NDA believes in getting the most of our cows. Maneka Gandhi, once known as an environment activist, is still doing her bit for her pet cause. She is lobbying her cabinet colleagues to switch to an environmentally friendly floor cleans er made of cow’s urine. It can safely be said that cows have never had as many friends in high places as they do now.
– The Times of India
Union Minister Maneka Gandhi is pitching for the use of a surface cleaner made out of extracts of cow urine in government offices saying phenyl which is currently used for the purpose is “chemically bad” for the environment.
– NDTV
A surface cleaner made from extracts of cow urine should be used in government offices instead of “chemically bad” phenyl, Union Minister Maneka Gandhi has urged her colleagues in the Council of Ministers.
– The Economic Times
“I would request you to replace phenyl, which is currently being used in your ministry and is chemically bad for environment, with Gaunyle,” she said in the letter sent earlier this month. Adding further, the women and child development minister said that the Kendriya Bhandar is now stocking “Gaunyle” as well.
– Deccan Chronicle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here