Manish Sisodia AAP

0

​HIT *** (News Rating Point) 28.02.2014
इस सप्ताह की दो बड़ी खबरों ने अरविन्द केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी चमका दिया. एक खबर तो अन्ना के मंच पर एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल की टीम और दूसरी खबर आप का बड़ा चुनावी वादा यानी बिजली को सस्ता करने और पानी को मुफ्त करने की घोषणा.
बिजली पानी पर घोषणा आप की सबसे बड़ी खबर बनी. 25 फरवरी दोपहर से यह खबर एबीपी, आजतक, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 24, एनडीटीवी, लाइव इंडिया, इंडिया न्यूज़, फोकस न्यूज़, इंडिया टीवी, के न्यूज़  सहित तकरीबन सभी चैनलों की हेडलाइन बन गयी. आप की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि बिजली के दाम आधे कर दिए गए और पानी मुफ्त कर दिया गया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की. इस खबर को ज़्यादातर प्रमुख चैनलों ने लाइव दिखाया. अगले दिन अखबारों ने इस खबर को खासी जगह दी. हिन्दुस्तान ने लिखा- दिल्ली में बिजली हाफ, पानी माफ़. इंडियन. एक्सप्रेस- AAP delivers on bijli-paani promise. दैनिक जागरण- बिजली सस्ती, पानी मुफ्त. नवभारत टाइम्स- छूट का पावर पंच. आप सरकार ने घटाए बिजली के दाम, पानी मुफ्त. जनसत्ता ने लिखा- आम आदमी पार्टी (आप) ने बिजली और पानी पर अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया. दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी पहली मार्च से चार सौ यूनिट हर महीने बिजली की खपत करने वाले परिवारों को आधी कीमत पर बिजली और 20 हजार लीटर हर महीने पानी की खपत करने वालों को मुफ्त पानी मिलेगा. देशबंधु ने लिखा- दिल्ली में सत्ता पर काबिज होने के 12 दिन बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना वादा पूरा कर दिया. सरकार ने 400 युनिट बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 50 फीसदी की कटौती व प्रत्येक घर को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा की है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां कैबिनेट बैठक के बाद घोषणा की कि बिजली की घटी हुई दरें एक मार्च से लागू होंगी. इससे पहले मंगलवार को बड़ी खबर बनी- अन्ना के मंच पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की टीम- यह खबर पहले से ही आने लगी थी कि अन्ना के धरने में अरविन्द केजरीवाल भी शामिल होंगे. जिस दिन अरविन्द अन्ना, मनीष सिसोदिया और विधायक धरने पर पहुंचे तो तमाम टीवी चैनलों ने इस खबर को हाथोहाथ लिया. अगले दिन अख़बारों ने भी पर्याप्त जगह दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here