Manish Sisodia AAP

0

FLOP **** (News Rating Point) 02.05.2015
जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की मौत मामले में दिल्ली पुलिस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह समेत कई नेताओं व स्वयंसेवकों से पूछताछ की तैयारी में है. अख़बारों ने लिखा कि बुधवार को गृह मंत्रलय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पुलिस का कहना है कि गजेंद्र इन लोगों के उकसावे पर ही पेड़ पर खुदकशी का नाटक करने के लिए चढ़े थे. चूक की वजह से पैर फिसल जाने से उनके गले में फंदा कस गया. पेड़ पर चढ़ने से पहले गजेंद्र ने मंच के पास जाकर कुमार विश्वास से लंबी बातचीत भी की थी. अमर उजाला सहित कई अखबारों ने लिखा- किसान गजेंद्र सिंह अपने गांव में कहता था कि उसकी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से अच्छी जान-पहचान है. दिल्ली आने से पहले उसने अपने गांव के कुछ लोगों से बोला था कि वह मनीष सिसोदिया से मिलने जा रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है. जांच में यह भी नई बात सामने आई है कि पुलिस गजेंद्र के सुइसाइड नोट को उसका भाषण पत्र होने को लेकर जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने गजेंद्र के परिवार और गांव के लोगों के बयान दर्ज किए हैं. गांव के लोगों ने बताया है कि गजेंद्र अक्सर उनसे कहता था कि उसके मनीष सिसोदिया से अच्छे संबंध हैं और उनसे मिलने वह दिल्ली जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अब यह देखना है कि गजेंद्र अपने स्तर पर खुद ही मनीष सिसोदिया से अच्छे संबंध होने का दावा करता था या फिर उसकी उप मुख्यमंत्री से बात होती थी.

(ज़्यादातर अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here