HIT * (News Rating Point) 21.02.2014
वैसे मनीष सिसोदिया अरविन्द केजरीवाल के सबसे विश्वसनीय साथियों में से एक रहे हैं. लेकिन उप मुख्यमंत्री की रूप में शपथ लेने के साथ ही ये साबित हो गया कि दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद सबसे ताकतवर मनीष सिसोदिया ही हैं. लेकिन जितनी चर्चा में वो उप मुख्यमंत्री के रूप में आये. उससे भी ज़्यादा वो मीडिया से टकराव की खबरों की वजह से आये. 16 फरवरी को एबीपी न्यूज़, जी, आजतक, न्यूज़ 24 सहित तमाम चैनलों ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. 17 को अख़बारों ने प्रमुखता से छापा. इसकी खबर की शुरुआत उस दिन से हुई जिस दिन केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस ब्रीफिंग के लिए आये लेकिन मीडिया ने उनकी प्रेस कांफ्रेंस का विरोध में बहिष्कार कर दिया. नवभारत टाइम्स से 17 फरवरी को लिखा- विवादों के साथ आप की शुरुआत- दिल्ली सचिवालय में मीडिया बैन. जागरण ने लिखा- प्रेस कांफ्रेंस छोड़ चले गए मनीष सिसोदिया.