(NRP) 10.01.2016
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी अपने ही बयान में फंस गए हैं. इस बयान से उनकी बड़ी फजीहत हो रही है. दरअसल 2012 में इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया था कि सरकार की इजाजत के बिना सेना की 2 टुकड़ियां दिल्ली की तरफ बढ़ी थीं. इस पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि उस वक्त वो रक्षा मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य थे और मनमोहन सिंह सरकार के तख्तापलट करने की कोशिश की इंडियन एक्सप्रेस की खबर सच थी. इसी ताजा बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बयान उस समय के रक्षा मंत्री ने कहा कि यह सच नहीं है और वह अपने उस समय के बयान पर कायम हैं. जबकि कांग्रेस ने मनीष तिवारी के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वो आधिकारिक रूप से कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी खबर को गलत बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस का मनीष तिवारी के बयान से कोई लेना-देना नहीं. यह उनका निजी बयान है. मनीष तिवारी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. जबकि उस समय के थल सेनाध्यक्ष और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने 2012 में सेना की टुकड़ी के दिल्ली कूच वाली खबर को सही बताने वाले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह दावा सरासर गलत है. सिंह ने कहा कि तिवारी को आज कल कुछ काम नहीं है, इसलिए वह इस तरह के बे सिर-पैर के बयान दे रहे हैं. बेहतर होगा कि वह मेरी लिखी किताब पढ़ लें उन्हें सबकुछ साफ हो जाएगा.
क्या था मामला –
सेना की जिन टुकडि़यों की बात की जा रही है, वह हिसार की 33वीं आर्म्ड डिविजन थी. इसके बारे में कहा गया था कि वह राजधानी से 150 किमी दूर तक पहुंच गई थी. इस यूनिट में 48 बख्तरबंद वाहन शामिल थे. वहीं आगरा से 50 पैरा ब्रिगेड की टुकड़ी पालम तक पहुंचने की खबर भी आई थी. अखबार ने यह खबर तब छापी थी कि जब सिंह की उम्र विवाद और भ्रष्टाचार के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के साथ तनातनी चल रही थी. अखबार ने सेना की इस कार्रवाई को अप्रत्यक्ष रूप से तख्तापलट के प्रयास के रूप में रखने की कोशिश की थी. हालांकि सरकार और सेना ने इस तरह की किसी भी संभावना से साफ इन्कार किया था और इसे महज एक नियमित सैन्य अभ्यास बताया था.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=TefnfoizPf0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xnO_o2gyMIk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5ih-VhIfveo” width=”400″ height=”300″]