Manmohan Singh Congress

0

Flop ** (News Rating Point) 28.03.2015 

कोयला घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बुधवार को निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और एक बार फिर कोयला घोटाले की चर्चा मीडिया में हुई. ऐसी चर्चाएँ निश्चित रूप से मनमोहन सिंह को परेशान करती होंगी.

कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मनमोहन ने याचिका दाखिल कर खुद को कोयला घोटाले में अभियुक्त बनाए जाने को चुनौती दी है. उन्होंने सीबीआइ की विशेष अदालत से जारी समन निरस्त करने और याचिका का निपटारा होने तक पेशी से छूट दिए जाने की भी गुहार लगाई है.
दैनिक जागरण
कोलगेट मामले में विशेष अदालत की ओर से आरोपी के तौर पर जारी समन के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी याचिकाओं पर संभवत: शुक्रवार को सुनवाई होगी. मनमोहन सिंह की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल जबकि बिड़ला की ओर सेे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पैरवी करेंगे.
अमर उजाला
कोयला घोटाले में आरोपित के तौर पर कोर्ट में समन किए गए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सीबीआई कोर्ट ने उनके समेत छह लोगों को अगली सुनवाई के दौरान 8 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.

– नवभारत टाइम्स
Former Prime Minister Manmohan Singh on Wednesday moved the Supreme Court and sought quashing of a Delhi court’s summons asking him to face trial as an accused in the alleged irregular allotment of Talbira-II coal block to a joint venture of Hindalco.
– The Times of India
कोयला घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा जारी किए गए समन को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.
हिंदुस्तान
Former Prime Minister Manmohan Singh on Wednesday moved the Supreme Court against a special court order summoning him as an accused in the case of allocation of Talabira-II coal block in Odisha in 2005
– Business Today
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला ने कोयला खदान आवंटन मामले में आरोपी के रुप में तलब करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में आज याचिका दायर की.
प्रभात खबर
मनमोहन सिंह ने कोयला घोटाला मामले में अपने खिलाफ जारी समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी.
एनडीटीवी
कोयला आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की.
सहारा समय
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कोयला खदान आबंटन मामले में आरोपी के रूप में तलब करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की.
जनसत्ता
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी के रूप में तलब करने के विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर की.
ज़ी न्यूज़
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोल ब्लॉक आवंटन मामले में उन्हें बतौर आरोपी समन किए जाने के एक स्पेशल कोर्ट के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
एबीपी न्यूज़
कोयला ब्लॉक आवंटन मामले घोटाला मामले में निचली अदालत द्वारा तलब किए जाने के आदेश के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
राजस्थान पत्रिका
A team of senior advocates, led by Kapil Sibal, has settled former Prime Minister Manmohan Singh’s petition which is likely to be mentioned for urgent hearing in a day or two.
– The Hindu
Former Prime Minister Manmohan Singh on Wednesday moved the Supreme Court against a special court order summoning him as an accused in the case of allocation of Talabira-II coal block in Odisha in 2005.
– Business Today
Former Prime Minister Manmohan Singh has moved Supreme Court challenging a special court order summoning him as one of the accused in the coal scam case.
– The Huffington Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here