FLOP * (News Rating Point) 30.05.2015
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खाप पंचायतों की तारीफ़ करने के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. खट्टर ने रविवार को कहा कि खाप-पंचायतें हमारी पुरानी परंपरा हैं और सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में हमेशा से इनका अहम योगदान रहा है. खट्टर रविवार को जींद के पास कंडेला गांव में सर्वजातीय कंडेला खाप एवं ग्राम पंचायत कंडेला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. खट्टर ने कहा, ‘कंडेला खाप पंचायत में आकर मुझे बिल्कुल वैसा ही अनुभव हो रहा है, जैसा किसी जमाने में राजा विक्रमादित्य को अपने चबूतरे पर बैठकर प्रजा की समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में होता होगा.’ उन्होंने कहा, ‘चाहे कंडेला खाप हो या दूसरी अन्य खापों का चबूतरा, आज भी लोगों के कष्ट निवारण और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बुधवार को कहा कि सड़कों के लिए सरकार ने 1600 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)