Manohar Lal khattar BJP

0

FLOP **** (News Rating Point) 18.07.2015
इस सप्ताह हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ अभियान के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने पर हुआ विवाद चर्चा का मुद्दा बना. 16 जुलाई को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिणीति को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने इसके लिए ट्वीट किया. कहा कि वो इस कदम का स्वागत करते हैं. We welcome @ParineetiChopra as the brand ambassador for the “Beti Bachao – Beti Padhao” programme, to promote the cause of the girl child. इसके दो घंटे बाद अनिल विज ने ट्वीट किया- I do not have any information of anybody appointed Brand Ambassodar of my department for Beti Bachao programme. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके विभाग ने परिणीति ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. विज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस अभियान के लिए किसी ब्रांड एंबेसडर की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी एक्ट्रेस को एंबेसडकर बनाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. कहने की जरूरत नहीं कि दोनों नेताओं ने अपने सम्बन्ध जनता के बीच ज़ाहिर कर दिए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here