Manohar Lal khattar BJP

0

FLOP **** (News Rating Point) 17.10.2015
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गौमांस पर विवादित बयान के इंडियन एक्सप्रेस में छपने की वजह से चर्चा में रहे. शुक्रवार को यह खबर छपी और उसके बाद पूरे मीडिया में छा गयी. विपक्ष ने खट्टर के जबरदस्त आलोचना की. हालांकि बाद में उसी दिन मुख्यमंत्री ने इस बयान का खंडन कर दिया और कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से अख़बार ने प्रस्तुत किया. अख़बार में उनका बयान छपा था कि मुस्लिमों को गौमांस खाना छोड़ना होगा, तभी वह देश में रह सकते हैं. इंटरव्यू में खट्टर ने कहा कि गाय देश में आस्था का विषय है. अगर मुस्लिम गौमांस खाना छोड़ देंगे तो देश में रह सकते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने गौमांस खाने की अफवाह में मोहम्मद अखलाख को पीट-पीटकर मार दिए जाने की घटना को ‘गलत’ और ‘गलतफहमी’ का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि गाय, गीता और सरस्वती से देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्थाएं जुड़ी हैं और अगर मुस्लिम गौमांस खाना छोड़ देंगे तो उनकी धार्मिक आस्थाएं आहत नहीं हो जाएंगी. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘ मुस्लिम रहेंगे, मगर इस देश में बीफ खाना छोड़ना ही होगा उनको. यहां की मान्यता है गऊ’. खट्टर ने कहा कि पीड़ित ने गाय पर छोटी- सी टिप्पणी की जिससे कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं और ये घटना बाद में हिंसा में बदल गई. हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हमला करना और किसी को मार देना बहुत ही गलत है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here