HIT 1/2* (News Rating Point) 17.10.2015
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि घुसपैठियों पर सख्ती के बयान की वजह से इस सप्ताह चर्चा में आये. उन्होंने मेरठ में कहा कि घुसपैठियों को अब नरमी से नहीं, बल्कि उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है. हमारा यह रुख सभी को नजर भी आ रहा होगा. लेकिन, विघटनकारी शक्तियों से निपटने के लिए जनता को भी देशहित में पहल करते हुए आगे आना होगा. इस बुधवार को मेरठ में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए रक्षा मंत्री मीडिया से मुखातिब हुए. कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मीडिया से उन्होंने कहा कि देश के बाहर की विघटनकारी शक्तियों से निपटने की पूरी रणनीति तैयार हो रही है. अब इसका माकूल जवाब भी दिया जा रहा है. इससे घुसपैठियों के हौसले पस्त हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने बीफ पर कहा कि बीफ खाना किसी की व्यक्तिगत सोच का मसला है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)